गांदरबल, 19 अगस्त हि.स.। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक लड़की को अपनी छोटी बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसका शव दो दिन पहले गांदरबल के शेपोरा इलाके में बरामद हुआ था।
गांदरबल के एसएसपी खलील पोसवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 14 वर्षीय लड़की का शव शेपोरा से बरामद हुआ था जिसके बाद एक विशेष जाँच दल (एसआईटी) का गठन किया गया और जाँच में मदद के लिए श्रीनगर से एक फ़ोरेंसिक टीम बुलाई गई।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में यह संदेह था कि दोनों बहनें लापता हो गई थीं और उनका अपहरण कर लिया गया होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज की जाँच के दौरान अपहरण का दावा पुष्ट नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन को उस जगह ले जाने की बात कबूल की जहाँ घटना हुई थी। एसएसपी पोसवाल ने कहा कि उनके बीच झगड़ा हुआ जिसके दौरान उसने अपनी छोटी बहन के सिर पर रॉड से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उसने हथियार छिपाने की कोशिश की जिसे बरामद कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रासंगिक साक्ष्य एकत्र कर मजिस्ट्रेट को सौंप दिए गए हैं और आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।
—
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
