Uttar Pradesh

घटी जीएसटी, मिला उपहार:  79 विधानसभाओं में आत्मनिर्भर भारत के सम्मेलन संपन्न

लखनऊ, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में विधानसभा स्तर पर व्यापारियों के सहयोग से जीएसटी और आत्मनिर्भर भारत विधानसभा सम्मेलन आयोजित कर रही है। विधानसभा सम्मेलन व्यापारी, जीएसटी लॉयर, शीर्ष वकील एवं होटल इंडस्ट्री से जुड़े प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

सम्मेलन का मुख्य विषय होगा— “घटी जीएसटी दरों का लाभ और व्यापार जगत को मिला उपहार।” एवं आत्मनिर्भर भारत कैसे हम स्वदेशी को अपना कर भारत देश को आत्मनिर्भर कर सकते हैं जिससे भारत देश किसी भी चीज के लिए किसी और देश पर निर्भर नहीं रहेगा lकार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा हाल ही में घटाई गई जीएसटी दरों से व्यापार जगत को राहत मिली, खासकर होटल और रेस्टोरेंट , दुग्ध उत्पादक , स्टाटेंसरी दुकान को आमंत्रित किया जा रहा है । जीएसटी लॉयर एवं वाणिज्य विशेषज्ञों ने नई दरों की साझा करेंगे lप्रदेश महामंत्री एवं अभियान संयोजक सुभाष यदुवंश ने बताया की घटी जीएसटी दरों एवं आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत विधानसभा सम्मलेन में उत्तर प्रदेश के 79 विधानसभा में सम्मेलन संम्पन हुए l जिसमे राज्यसभा सांसद बृजलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष पद्मसेन चौधरी, चैयरमैन सिडको वाई पी सिंह, मंत्री धर्मवीर प्रजापति, पूर्व राज्यमंत्री सुनील भराला, सांसद पूर्व मंत्री अनूप वाल्मीकि साहित आदि नेता सम्म्मलित हुए ।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top