
जयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान की लोक-संस्कृति और गौरव की निशानी घूमर को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से बुधवार को पूरे प्रदेश में घूमर फेस्टिवल-2025 की भव्य शुरुआत हुई। यह आयोजन उपमुख्यमंत्री तथा पर्यटन व कला मंत्री दीया कुमारी की पहल पर पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किया गया था।
सातों संभागों जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर में एक साथ आयोजित हुए इस महोत्सव ने पूरे राजस्थान को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम शाम 4:30 बजे आरंभ हुआ, जहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने नगाड़े बजाकर महोत्सव का शुभारंभ किया। रंग-बिरंगी राजपूती पोशाकों में सजी हजारों महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीतों की धुन पर घूमर की ऐसी अद्भुत प्रस्तुति दी कि पूरा मैदान राजस्थानी संस्कृति के रंग में डूब गया।
इस आयोजन की सबसे बड़ी बात यह रही कि एक ही समय पर 6,100 महिलाओं ने एक साथ घूमर कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। रिकॉर्ड बनने के बाद एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने दीया कुमारी को आधिकारिक प्रमाण-पत्र भी सौंपा।
जयपुर और जोधपुर में सबसे ज्यादा पंजीकरण होने के कारण दोनों संभागों को हाई कैटेगरी अवॉर्ड लिस्ट में शामिल किया गया। इन दोनों स्थानों पर बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट सिंक्रोनाइजिंग और बेस्ट कोरियोग्राफी जैसी श्रेणियों में कुल दो लाख 34 हजार रुपए की पुरस्कार राशि वितरित की गई। वहीं शेष पांच संभागों के लिए एक लाख 4 हजार रुपए के पुरस्कार निर्धारित किए गए।
महोत्सव में महिलाओं ने न सिर्फ घूमर किया बल्कि तलवारों के साथ पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थानी शौर्य और संस्कृति की झलक भी दिखाई। इस आयोजन को लेकर शहर में उत्साह और उमंग का माहौल रहा। लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर इस सांस्कृतिक पर्व को यादगार बना दिया।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि घूमर राजस्थान की पहचान है और इस आयोजन का उद्देश्य इसे विश्व पटल पर विशेष स्थान दिलाना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जनभागीदारी बढ़ाने और पर्यटन के अवसरों को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है।
जयपुर के मुख्य कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, शहर भाजपा अध्यक्ष अमित गोयल, प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, पर्यटन आयुक्त रुक्मिणी रियाड़ सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित