Uttar Pradesh

गाजियाबाद: डीएम व एडीसीपी ने कावड़ियों पर की पुष्पवर्षा

हेलीकाप्टर से कावड़ियों पर पुष्पवर्षा करते जिलाधिकारी व एडीसीपी

गाजियाबाद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक तरफ जहां सावन के दूसरे सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वहीं जिलाधिकारी दीपक मीणा व एडीसीपी आलोक प्रियदर्शन ने मेरठ रोड पर हवाई सर्वेक्षण किया। इस दाैरान अधिकारियाें ने कांवड़ियों व श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच चलते हुए कांवड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया। उन्होंने बम-बम भोले का उद्घोष करते हुए

आगे बढ़ते रहे।

कांवड़ियों ने प्रदेश की योगी सरकार का इस स्वागत के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि योगी के शासनकाल में जो स्वागत कांवड़ियों का हुआ है, ऐसा कभी नहीं हुआ। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ऐतिहासिक पीठ दुधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की थी। इसके बाद मेरठ जिले में कावड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे कांवड़ियों की सुरक्षा में कोई खामी न छोड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top