
फिरोजाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्वा एक्सप्रेस में कपड़ों के बीच छिपाकर अवैध शराब लेकर जा रहे गाजियाबाद के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध कार्यवाही की है।
ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में शुक्रवार को उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्णप्रताप, कन्हैयालाल व अजय कुमार के साथ संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु की तलाश व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गश्त पर थे। पुलिस टीम को थाना प्रभारी ने फोन पर सूचना दी कि दिल्ली से आ रही ट्रेन पूर्वा एक्सप्रेस के स्काॅर्टकर्मी कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने सूचना दी कि ट्रेन में एक व्यक्ति अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। सूचना पर पुलिस टीम प्लेट फार्म नंबर 5 पर पहुंची। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 5 पर आकर रुकी। पुलिस टीम स्कोर्टकर्मी के बताए अनुसार कोच B6 के गेट पर पहुंची तो स्काॅर्टकर्मी कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल संदीप कुमार ने एक व्यक्ति को पकड़ रखा था। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजकुमार उर्फ राजू पुत्र राम नारायन सैनी निवासी ग्राम वम्बूगढ़, थाना कोतवाली देहात, जनपद अमरोहा तथा हाल निवासी गली नं.-01, न्यू भीम नगर थाना-विजय नगर जनपद गाजियाबाद बताया।जिसके पीठ पर टगे पिट्ठू वैग को चेक किया तो बैग के अंदर इस्तेमाली पुराने कपड़ों के नीचे 10 पौआ रॉयल क्लासिक विस्की टेट्रा पैकिंग, सेल इन राजस्थान व 18 पौआ 8 पीएम गोल्ड विस्की, सेल इन यूपी कुल 28 पौआ 5.04 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है।
थानाध्यक्ष जीआरपी टूण्डला मोनू कुमार आर्य ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजू के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़