Jharkhand

घाटशिला उपचुनाव : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी की जनसभा चार को

फाइल  फोटो मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी

रांची, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी 4 नवंबर को घाटशिला के दौरे पर रहेंगे। भाजपा ने उनके कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री मांझी पूर्वाह्न 10 बजे घाटशिला ब्लॉक के गंधानीयाहाट मैदान में और अपराह्न 12:05 बजे गुड़ाबांधा ब्लॉक के बलियापोश फुटबॉल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा नेताओं के अनुसार इस दौरे से चुनावी अभियान को नई गति और मजबूती मिलेगी।

भाजपा घाटशिला उपचुनाव को प्रतिष्ठा का मुद्दा मानकर पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। एनडीए उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के समर्थन में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार घर-घर संपर्क और जनसभा के माध्यम से जनता से जुड़ रहे हैं। पार्टी का दावा है कि क्षेत्र में प्रचार अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है और जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

स्थानीय भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री मांझी का संबोधन पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा भर देगा और जनता को भाजपा के विजन से अवगत कराएगा। जनसभा में भारी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे