CRIME

घरघोड़ा पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले बेटे समेत दो को किया गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में आरोपीगण

रायगढ़, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । घरघोड़ा पुलिस ने रायकेरा में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा महज़ 24 घंटे में कर दो आरोपिताें को आज शनिवार काे गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि हत्या का कारण एनटीपीसी मुआवजा राशि के बंटवारे को लेकर चल रहा पुराना विवाद था। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव ने बताा कि 3 अक्टूबर को ग्राम रायकेरा के कोटवार सकिर्तन राठिया ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के घुराउ राम सिदार (55) और उनकी सास सुकमेत उर्फ सुखमेत सिदार (70) का शव उनके ही घर की परछी में पड़ा है। दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई थी। सूचना मिलते ही एसडीओपी धरमजयगढ़, घरघोड़ा पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई कि मौत गला दबाने और मारपीट के कारण हुई है। इसके बाद पुलिस ने 03 अक्टूबर को ही अज्ञात आरोपिताें के खिलाफ हत्या का अपराध (265/2025 धारा 103(1) बीएनएस) पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान मृतक के बेटे रविशंकर सिदार और रामप्रसाद सिदार पर शक गहराया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि मृतक और रामप्रसाद के बीच एनटीपीसी मुआवजा राशि के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे। रामप्रसाद के उकसाने पर रविशंकर पहले भी अपने पिता से मारपीट कर चुका था। इसी रंजिश के चलते 2 अक्टूबर की शाम दोनों ने मिलकर साजिश रची और रविशंकर ने रस्सी से अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। विरोध करने पर सुखमेत की भी गला दबाकर हत्या कर दी गई।

आरोपिताें की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली है। दोनों आरोपिताें रविशंकर सिदार (26) और रामप्रसाद सिदार उर्फ गरिहा (83) निवासी रायकेरा मांझापारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top