
–जूतियां पर्व पर मोहनपुर पहाड़ी में दंगल का भव्य आयोजन
मीरजापुर, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जूतियां के पावन पर्व पर बजरंग दंगल समिति भिलंगो के तत्वावधान में मोहनपुर पहाड़ी पर आयोजित वार्षिक दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेच से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्षेत्र सहित आस पास के जिलों से आए नामचीन पहलवानों ने एक से बढ़कर एक मुकाबले कर दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया। मुख्य आकर्षण जौनपुर के घनश्याम पहलवान और डीएलडब्ल्यू वाराणसी के रवि पहलवान के बीच 15 हजार रुपये की इनामी कुश्ती रही। कड़े संघर्ष के बाद घनश्याम ने रवि को पटखनी देकर जीत दर्ज की।
विजेता पहलवान का दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा अन्य सभी मुकाबले भी बेहद रोमांचक और दर्शनीय रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि इंद्र बहादुर पांडे, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में दुर्गेश सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच अपना दल (एस), जिला पंचायत सदस्य राजू दुबे व प्रेम बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा अशोक मौर्य सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
अतिथियों ने सभी पहलवानों का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी चंदन दुबे और ग्राम प्रधान तोसवा अमलेश प्रजापति ने की। उन्होंने अतिथियों, आयोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए दंगल को खेलभावना और आपसी सौहार्द का प्रतीक बताया। इस अवसर पर आयोजक मंडल के सदस्य कमलेश दुबे, विनोद मिश्रा, अमलेश प्रजापति, अतुल दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद रहे। समापन पर दंगल सौहार्द और उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
