Jammu & Kashmir

जीजीएम साइंस कॉलेज के खिलाड़ियों ने जूडो टूर्नामेंट में जीते स्वर्ण पदक

जीजीएम साइंस कॉलेज के खिलाड़ियों ने जूडो टूर्नामेंट में जीते स्वर्ण पदक

जम्मू, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जीजीएम साइंस कॉलेज के दो खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज के अंकित कुमार और भूमि बाली ने एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स में क्लस्टर विश्वविद्यालय, जम्मू द्वारा आयोजित सत्र 2025-26 के अंतर-कॉलेज जूडो (पुरुष एवं महिला) टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर गौरव हासिल किया।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. (प्रो.) रोमेश कुमार गुप्ता ने दोनों विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके समर्पण, मेहनत और खेल कौशल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियां संस्थान के लिए गर्व का विषय हैं और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करती हैं कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता हासिल करें। डॉ. गुप्ता ने प्रभारी शारीरिक निदेशक और उनके विभाग की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज में खेल संस्कृति और विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उनके प्रयास प्रशंसनीय हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top