Jammu & Kashmir

जीजीएम साइंस कॉलेज ने प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित

जीजीएम साइंस कॉलेज ने प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित

जम्मू, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू स्थित गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल (जीजीएम) साइंस कॉलेज में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के दो होनहार छात्रों को एंटी-रैगिंग वीक के तहत क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। कॉलेज की छात्रा मनमीत कौर ने सिम्पोजियम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। वहीं मोहम्मद ज़ैघम सलारिया ने पोस्टर मेकिंग में दूसरा स्थान और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे कॉलेज परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि छात्रों की यह सफलता उनके व्यक्तिगत प्रतिभा के साथ-साथ जीजीएम साइंस कॉलेज के शैक्षणिक और सांस्कृतिक माहौल की जीवंतता को भी दर्शाती है। ऐसे आयोजन और उपलब्धियां अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं।

इस अवसर पर क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू के डीएसडब्ल्यू के एसोसिएट डीन डॉ. अशाक हुसैन, डॉ. देविंदर कुमार और डॉ. बंधन शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन छात्रों को प्रोत्साहित करने वाले संदेशों के साथ हुआ, जिसमें कॉलेज द्वारा युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और समग्र विकास के लिए निरंतर अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top