Jammu & Kashmir

जीजीएम साइंस कॉलेज ने छात्रों की सफलता पर मनाया गौरव समारोह

जीजीएम साइंस कॉलेज ने छात्रों की सफलता पर मनाया गौरव समारोह

जम्मू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरकारी गांधी मेमोरियल (जीजीएम) साइंस कॉलेज, जम्मू में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के दो प्रतिभाशाली छात्रों जसप्रीत सिंह और अनिरुद्ध सोढ़ी को हाल ही में आयोजित अंतर-कॉलेजिएट प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। जसप्रीत सिंह ने सरकारी गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बनतालाब द्वारा आयोजित इंटरकॉलेजिएट वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अनिरुद्ध सोढ़ी ने पथ श्रृंखला के तहत जम्मू क्लस्टर विश्वविद्यालय और वरिष्ठ नागरिक सहायता सेवा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तथा गायन में तृतीय स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने दोनों छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि ये उपलब्धियाँ कॉलेज की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ रचनात्मकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी प्रोत्साहन दिया जाता है। उन्होंने छात्रों से वाद-विवाद, साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेकर कॉलेज की उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम ने छात्र समुदाय में नई प्रेरणा का संचार किया और जीजीएम साइंस कॉलेज के उस दृष्टिकोण को और मजबूत किया जिसके तहत ज्ञान, कौशल और चरित्र निर्माण के माध्यम से युवाओं को भविष्य के नेतृत्व के लिए तैयार किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top