Haryana

सोनीपत: विश्वविद्यालय में बंद पड़े स्वीमिंग पुल एक महीने में शुरु करवाएं

समिति चेयरमैन  रामकुमार  के नेतृत्व में पहुंचे सदस्य दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय  में
सोनीपत: समिति चेयरमैन रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में पहुंचे सदस्य

-विश्वविद्यालय निरीक्षण में कमेटी

ने दी सुधार और कार्रवाई की चेतावनी

सोनीपत, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा

विधानसभा की स्वास्थ्य एवं शिक्षा विषय समिति ने शुक्रवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान

एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। समिति चेयरमैन रामकुमार कश्यप के

नेतृत्व में पहुंचे सदस्यों ने शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रावास, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं,

खेल सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

बैठक

में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। समिति ने अधिकारियों

को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए सभी व्यवस्थाओं

को सुदृढ़ किया जाए। निरीक्षण में सामने आया कि विश्वविद्यालय का स्वीमिंग पूल मरम्मत

न होने से बंद पड़ा है। समिति ने कुलपति को आदेश दिए कि इसे एक महीने में दुरुस्त किया

जाए। साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए।

सदस्यों

ने कहा कि विश्वविद्यालय में अनुसंधान आधारित गतिविधियों, प्रोजेक्ट वर्क, प्रयोगात्मक

कार्यक्रमों और तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा दिया जाए। विद्यार्थियों को वर्कशॉप, सेमिनार

और इनोवेशन कार्यक्रमों में भागीदारी कराई जाए। समिति

ने पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर देते हुए पौधारोपण बढ़ाने और विद्यार्थियों को इसमें

शामिल करने के निर्देश दिए।

विश्वविद्यालय की सड़कों की मरम्मत को लेकर कुलपति ने जानकारी

दी कि कार्य 15 दिन में शुरू होगा। चेयरमैन ने कहा कि सभी खामियां दो माह में दूर की

जाएं, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। समिति ने लड़कियों के हॉस्टल, लैब और

स्कूल का निरीक्षण किया तथा विश्वविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

समिति

के सदस्य विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक रणधीर पनिहार, विधायक हरिंदर सिंह, विधायक बलराम

डांगी, विधायक देवेंद्र हंस, विधायक शीशपाल सिंह, हरियाणा विधानसभा के अतिरिक्त सचिव

नरेन दत्त, तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह, एसडीएम सुभाष चंद्र, डीसीआरयूएसटी

मुरथल के कुलपति श्रीप्रकाश सिंह सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top