HimachalPradesh

31 जुलाई तक करवाएं मक्की तथा धान की फसल का बीमा : उपायुक्त

उपायुक्त कांगड़ा।

धर्मशाला, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान अपनी मक्की और धान की फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कारणों से किसानों की फसलों को यदि नुक्सान होता है तो फसल बीमा योजना के अंतर्गत इसकी भरपाई की जा सकती है इसके साथ ही जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लिया है उन किसानों को फसल का बीमा करवाने की आवश्यकता नहीं है ऐसे किसानों की फसल का बीमा करवाना बैंक की जिम्मेवारी है फिर भी ऐसे किसान बैंक में जा कर सुनिश्चित कर लें कि क्या बैंक द्वारा उनकी फसलों का बीमा करवाने के लिए उनके खाते से प्रीमियम राशि कटवाई गई है।

उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने बैंक से कृषि के लिए कोई ऋण नहीं लिया है वह किसान भी 31 जुलाई से पहले किसी भी लोक मित्र केंद्र में जा कर अपनी मक्की व धान की फसलों का बीमा करवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत करबाने के लिए किसान को अपनी एक फोटो, आईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ, खेत का, खसरा नंबर, साथ ले जाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान मक्की व धान फसलों के लिए अधिकतम 48 रूपये प्रति कनाल प्रीमियम राशि देकर 2400 रुपए प्रति कनाल का जोखिम प्राप्त कर सकता है। इस योजना के अंतर्गत फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि अब 15 जुलाई से बढ़ कर 31 जुलाई हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसे कि जल भराव, ओलावृष्टि, भू-स्खलन, बादल फटना व आसमानी बिजली के गिरने से प्राकृतिक आग के कारण फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए यह योजना किसानों के लिए बहुत लाभप्रद सिद्ध हो रही है पिछले वर्ष इस योजना के अंतर्गत मक्की व धान की फसलों में हुए नुक्सान की भरपाई के लिए जिला कांगड़ा के 4412 किसानों को 83.41 लाख रूपये का मुआवजा दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top