Jharkhand

ग्राम सभा कर ग्रामीणों को दें मुआवजा, विकास गति में लाएं तेजी : डीसी

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । आधारभूत संरचनाओं, एफआरए, भू-अर्जन और विभिन्न परियोजनाओं को लेकर गुरुवार को डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने समीक्षा बैठक की।

बैठक में डीसी ने भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग-33, रेलवे सहित अन्य सड़क निर्माण संबंधित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में पैकेजवार मुआवजा भुगतान की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान डीसी ने कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं, संबंधित क्षेत्रों के अंचल अधिकारियों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया संबंधित ग्राम सभा के आयोजन सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन

बैठक के दौरान पथ निर्माण विभाग, जुडको, पीवीयूएनएल सहित अन्य परियोजनाओं के अधिकारियों के कार्यों की जानकारी ली। उपायुक्‍त ने एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।

डीसी ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो कार्यों की जानकारी ली। साथ ही उन्‍होंने अंचल स्तर पर भी विकास में तेजी लाने को कहा। उन्‍होंने योजना में आने वाली परेशानी से अवगत कराने की बात कही।

बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, भूमि सुधार उप समाहर्ता कुमारी प्रियंका दिप्ती कुजूर, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, जिला स्तरीय अधिकारी, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top