WORLD

जर्मनी को नए व्यापारिक साझेदारों की तलाश करनी चाहिए: चांसलर फ्रेडरिक मर्ज

बर्लिन, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने रविवार को कहा कि देश को आने वाले वर्षों में नए व्यापारिक साझेदारों की तलाश करनी होगी, खासकर उस स्थिति में जब अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ हालिया व्यापार समझौता यूरोपीय वस्तुओं पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाने का प्रावधान करता है।

बर्लिन में आयोजित सरकारी ओपन डे कार्यक्रम के दौरान मर्ज ने कहा, “हम वैश्विक व्यापार को कैसे आगे बढ़ाएंगे, यदि अमेरिका अब विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों का पालन करने को तैयार नहीं है? हमें ऐसे देशों की तलाश करनी होगी, जो हमारे विचारों से मेल खाते हों।”

सीडीयू पार्टी के नेता मर्ज ने यह भी बताया कि दक्षिण अमेरिका, एशिया और अफ्रीका में नए व्यापारिक अवसर तलाशे जा सकते हैं, जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा। उन्होंने कहा, “हमें अमेरिका के साथ अच्छे आर्थिक संबंध बनाए रखने की जरूरत है, और अब तक हम कुछ हद तक इससे बच निकले हैं। लेकिन हमें लगातार नए बाजारों की ओर बढ़ना होगा।”

चांसलर मर्ज ने इसके साथ ही यह भी कहा कि जर्मनी को सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर बुनियादी सवालों का समाधान इस साल के अंत तक करना होगा। उन्होंने रोजगार, पेंशन और स्वास्थ्य लाभ पर बढ़ते कल्याणकारी खर्चों को नियंत्रित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, “हमें अपनी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली को भविष्य के लिए मजबूत और टिकाऊ बनाना होगा।”

उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच व्यापार ढांचा समझौता हुआ था, जिसके तहत यूरोपीय वस्तुओं पर टैरिफ लागू किए गए हैं।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top