WORLD

जर्मन पर्यटक अपने गाइड के साथ धौलागिरी आधार शिविर से लापता

धौलागिरी आधार शिविर के पास विदेशी पर्यटक

काठमांडू, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुस्तांग जिले के पास स्थित धौलागिरी आधार शिविर क्षेत्र से गुजरते समय एक जर्मन पर्यटक एवं उसका नेपाली गाइड लापता हो गए हैं।

दुनिया का सातवां सबसे ऊंचा पर्वत धौलागिरी, 8,167 मीटर की ऊंचाई पर खड़ा है, हर साल कई साहसिक ट्रेकर्स को आकर्षित करता है।

मुस्तांग जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार 32 वर्षीय जर्मन नागरिक डेमिनो डेल्फ्लो और उनकी मार्गदर्शिका मीमा शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे से मियागदी में धौलागिरी ट्रेकिंग मार्ग के माध्यम से धाम्पस झील क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद लापता हो गईं।

संपर्क से बाहर होने के बाद खोज अभियान शुरू हो चुका है। लापता जोड़ी म्यागदी जिला सीमा से मुस्तांग में पार करने की जानकारी मिलने के बाद सेवन समिट ट्रेक्स ने हवाई खोज अभियान शुरू किया है।

पुलिस ने कहा कि संदिग्ध क्षेत्र में व्यापक हेलीकॉप्टर खोज के बावजूद दोनों का शनिवार देर शाम तक पता नहीं चल सका और जमीनी खोज अभियान अब तेज किया जा रहा है।

धौलागिरी सर्किट, जहां म्यागदी और मुस्तांग दोनों तरफ से पहुंचा जा सकता है, साहसिक ट्रेकर्स के बीच लोकप्रिय है, लेकिन लगातार बर्फबारी और दुर्गम और कठिन इलाके के कारण इसे नेपाल के सबसे चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरे मार्गों में से एक माना जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top