BUSINESS

जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी

आईपीओ के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्ली, 30 जून (Udaipur Kiran) । गुजरात स्थित जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे।

पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के मुताबिक जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर लिमिटेड के 10 अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में 450 करोड़ रुपये इस निर्गम में 450 करोड़ रुपये का नया निर्गम और मौजूदा प्रवर्तकों इनामुलहक शमसुलहक इराकी और अब्दुलहक शमसुलहक इराकी द्वारा 20 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

कंपनी के मुताबिक वर्तमान में प्रमोटरों के पास कंपनी में क्रमशः 42.34 फीसदी और 40.80 फीसदी हिस्सेदारी है। जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर लिमिटेड की योजना नए निर्गम से प्राप्त राशि में से 325.22 करोड़ रुपये गुजरात में अपनी विनिर्माण सुविधा का विस्तार करने और हाइब्रिड पवन और सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए आवंटित किए जाने की है। इसके अलावा कंपनी अतिरिक्त 55 करोड़ का उपयोग ऋण चुकौती के लिए करेगी। सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज इस इश्यू के लिए मुख्य प्रबंधक के रूप में काम कर रहे हैं।

गुजरात स्थित जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर लिमिटेड एक ऊर्ध्वाधर एकीकृत लोहा और इस्पात निर्माता कंपनी है। ये मुख्य रूप से भारत के पश्चिमी क्षेत्र में काम करता है, जिसकी गुजरात में मजबूत उपस्थिति है। इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में मुख्य रूप से टीएमटी बार, एमएस बिलेट्स और स्पंज आयरन शामिल हैं। इसकी गुजरात राज्य में दो (2) विनिर्माण सुविधाएं हैं।

———————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top