WORLD

जर्मन विदेश मंत्री ने कहा- पुतिन की शांति वार्ता में रूचि नहीं, चाहते हैं यूक्रेन का समर्पण

जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वेडेपुल

कीव, 30 जून (Udaipur Kiran) । जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वेडेपुल ने सोमवार को कीव में एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति वार्ता में रुचि नहीं रखते, बल्कि उनका उद्देश्य यूक्रेन को पूर्णतः झुकाना और उसे समर्पण के लिए मजबूर करना है।

वेडेपुल ने कहा, “पुतिन अपनी चरम मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, वे किसी वार्ता में नहीं, बल्कि यूक्रेन की हार में विश्वास रखते हैं।” जर्मन विदेश मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि “यूक्रेन की स्वतंत्रता और उसकी संप्रभुता की रक्षा करना हमारी विदेश और सुरक्षा नीति की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी चेताया कि रूस पश्चिमी देशों की एकजुटता को कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रहा है।

यह बयान ऐसे समय आया है, जब बीती रविवार रात रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार इस हमले में 500 से अधिक मिसाइल और ड्रोन दागे गए। हमलों का निशाना देश के कई हिस्सों को बनाया गया, जिनमें पश्चिमी यूक्रेन के क्षेत्र भी शामिल हैं, जो युद्ध के मुख्य मोर्चे से काफी दूर हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top