Sports

आईएसएल 2025-26: मुंबई सिटी एफसी में जॉर्ज पेरेरा डियाज की वापसी

मुंबई सिटी एफसी में जॉर्ज पेरेरा डियाज की वापसी

मुंबई, 18 जून (Udaipur Kiran) । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब मुंबई सिटी एफसी ने अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर जॉर्ज पेरेरा डियाज की 2025–26 सीजन के लिए वापसी की घोषणा की है। डियाज एक सीजन बेंगलुरु एफसी में बिताने के बाद अपने पुराने क्लब में फिर से शामिल हो रहे हैं, जहां उन्होंने पहले शानदार प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी।

अपने पहले कार्यकाल में डियाज ने मुंबई सिटी के लिए कुल 53 मैचों में 27 गोल और 10 असिस्ट किए थे। उन्होंने क्लब को 2022–23 में लीग शील्ड और 2023–24 में आईएसएल कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी वापसी से मुंबई की अटैकिंग लाइन को न केवल मजबूती मिलेगी, बल्कि अनुभव और आत्मविश्वास की नई ऊर्जा भी टीम में आएगी।

जॉर्ज पेरेरा डियाज ने वापसी पर कहा कि “मुंबई सिटी में वापस आना मेरे लिए बेहद खास है। यहां के लोगों, फैंस और क्लब ने हमेशा मुझे घर जैसा महसूस कराया। मैं फिर से इस जर्सी को पहनने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”

मुंबई सिटी एफसी के डायरेक्टर ऑफ फुटबॉल सुझय शर्मा ने कहा, “डियाज़ को वापस लाना हमारे लिए गर्व की बात है। वह न केवल एक शानदार गोल स्कोरर हैं, बल्कि टीम भावना, ऊर्जा और अनुभव भी लेकर आते हैं। वह क्लब की संस्कृति को समझते हैं और हमारे आने वाले सीजन के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।”

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top