HEADLINES

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के नए नामित सदस्य कृष्णमोहन को महासचिव चम्पत राय ने सौंपा मनाेनयन पत्र

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के नए सदस्य कृष्णमोहन का हुआ स्वागत
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के नए सदस्य कृष्णमोहन को महासचिव चम्पत राय ने सौंपा पत्र

अयोध्या, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नए सदस्य कृष्णमोहन का सोमवार को राम मंदिर में स्वागत किया गया । कृष्णमोहन के राम मंदिर में पहुंचने पर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने उन्हें ट्रस्ट में सदस्य का मनोनयन का पत्र सौंपा और राम नामी, माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर ट्रस्ट सदस्य डा. अनिल मिश्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या महानगर संघ चालक डा. विक्रमा पांडेय, महानगर प्रचारक सुदीप, मुकेश तोलवानी उपस्थित रहे ।

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अवकाश प्राप्त अधिकारी व समाजसेवी कृष्णमोहन को पिछली श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में सदस्य पद पर उनके नाम पर मुहर लगी थी। वह दिवंगत कामेश्वर चौपाल की जगह ट्रस्ट के सदस्य नामित हुए है और वह भी चौपाल की तरह अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं।

कृष्णमोहन 1970 में ही लखनऊ विश्वविद्यालय से एमएससी हैं। पांच-छह वर्षों तक वह एटामिक एनर्जी पर शोध की दिशा में सक्रिय रहे। इसके बाद 1978 में वह भारतीय वन सेवा में महाराष्ट्र काडर के लिए चयनित हुए। 2012 में सेवानिवृत्ति के बाद से वह वापस हरदोई आ गए और तब से वह सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित हैं। वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक भी हैं।

संघ में 2014 में नगर संघ चालक, 2017 में जिला संघ चालक, 2020 में प्रांत संघ चालक रहने के बाद 2023 में उन्हें क्षेत्रीय संघ चालक पूर्वी उत्तर प्रदेश का दायित्व मिला है। उच्च पदों पर रहने के बाद भी सरलता और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ाव के साथ ही सभी के साथ मिलकर चलना उनकी खास पहचान है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top