HimachalPradesh

नाहन में पुराने पीजी कॉलेज कैंपस में सामान्य ओपीडी शुरू

अब नाहन  मैडिकल  कॉलेज के सामान्य ओ पी  डी ,टेस्ट  सुविधा अलग से शुरू ,विधायक अजय सोलंकी ने किया शुभारम्भ।

नाहन, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधायक अजय सोलंकी ने चौगान मैदान के पास स्थित पुराने पीजी कॉलेज कैंपस में सामान्य ओपीडी का वीरवार काे शुभारंभ किया। यहां परामर्श के साथ-साथ सामान्य जांच, ब्लड टेस्ट, एंटी वेनम और एंटी रेबीज टीके उपलब्ध होंगे। ब्लड टेस्ट के सैंपल सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक लिए जाएंगे और रिपोर्ट दोपहर 3:30 बजे तक मिल जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने से शहरवासियों और दूरदराज से आने वाले मरीजों को अब प्राथमिक परामर्श और सामान्य इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।

विधायक ने बताया कि भविष्य में मेडिकल कॉलेज की अन्य ओपीडी भी यहां शुरू करने का प्रयास किया जाएगा और अतिरिक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की मांग की गई है। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज में नई लिफ्ट का भी शुभारंभ हुआ, जिससे मरीजों और परिजनों को सुविधा होगी। विधायक ने परिसर में हिमाचल निर्माता की मूर्ति लगाने की भी घोषणा की।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top