Jharkhand

एचईसी में 15 अक्टूबर को होगी मजदूरों की आमसभा : भवन सिंह

भवन सिंह की फाइल फोटो

रांची, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) की ओर से आगामी 15 अक्टूबर को एचईसी मजदूर कर्मियों की समस्याओं और सप्लाई मजदूरों की मांगों में की गई कटौती के खिलाफ एफएफपी शेड, नेहरू पार्क में दोपहर एक बजे से एक आमसभा सह बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि एचईसी प्रबंधन द्वारा मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं, वेतन और छुट्टियों में की गई कटौती की गई है, जिसके विरोध में बैठक और आमसभा के दौरान प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके साथ ही 2018 बैच के स्थायी मजदूरों का लंबित प्रमोशन, पीएफ खातों से काटी गई राशि की वापसी, पे-स्लिप की नियमित उपलब्धता और नियमित भुगतान की मांग को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में सप्लाई मजदूर समेत अन्य कर्मी मौजूद रहेंगे।—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top