
नालंदा, बिहारशरीफ 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में विभिन्न प्रखंड के कई पैक्सों (प्राथमिक कृषि साख समितियों) में बुधवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।
इन आमसभाओं में पैक्स सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही जहां ऋण वितरण, उर्वरक उपलब्धता, लाभांश वितरण सहित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पैक्स की वार्षिक आमसभा का आयोजन प्रखंड सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष ने की।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधकों ने किया। जहां एक ओर नारायणपुर पैक्स की आमसभा पैक्स गोदाम शेखपुरा डीह में संपन्न हुई। इसमें पैक्स अध्यक्ष चंद्रमणि कुमार और प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।कचहरिया पैक्स की आमसभा उच्च विद्यालय कचहरिया परिसर में आयोजित की गई। इसमें अध्यक्ष राजवल्लभ यादव और प्रबंधक श्रीकांत गोविंद ने सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया।
छरियारी पैक्स की आमसभा में अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं प्रबंधक अजीत कुमार चौहान ने चालू वर्ष के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा करते हुए ऋण वितरण, उर्वरक की उपलब्धता और लाभांश वितरण जैसे विषयों की जानकारी दी।इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि मुखिया शैलेन्द्र यादव, वीरेंद्र ठाकुर, सियासरण सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
