Chhattisgarh

सांसद बृजमाेहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद का आमसभा

सांसद बृजमाेहन अग्रवाल

रायपुर 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद का वार्षिक आमसभा रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज गुरुवार को दोपहर 3 बजे से वीमतारा स्वदेशी भवन के पास मधुपिले चौक शान्ति नगर में आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य विषय के अंतर्गत वार्षिक प्रतिवेदन 2024 – 25 , पूर्व वित्तीय वर्ष का ऑडिट रिपोर्ट के साथ आगामी वर्ष हेतु अनुमानित बजट का अनुमोदन , चार्टर एकाउंटेंट की नियुक्ति, परिषद द्वारा संचालित बालगृह बालिका , बालगृह बालक , खुला आश्रय बालक माना कैम्प रायपुर, बालगृह बालिका कोंडागांव, वाणी वाचन श्रवण एवं बहु प्रशिक्षण पुनर्वास केंद्र, दिव्यांग बच्चों का प्री प्रायमरी विशेष स्कूल शिक्षा का मन्दिर की गतिविधियो की जानकारी, आगामी योजनाओ के संबंध में चर्चा, पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्यों का छत्तीसगढ़ सरकार के आयोग/निगम में नियुक्त होने पर उनका सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top