RAJASTHAN

गहलोत की भजनलाल सरकार को नसीहत — मुख्यमंत्री बनो, परिवारवादी नहीं, इंटेलीजेंस से हालात की रिपोर्ट लेने की सलाह

अशोक गहलोत।

जयपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला बोला। गहलोत ने कहा कि पंडित भजनलाल जैसा सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता। पहली बार विधायक बने और मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल गई। हम क्यों इनकी खिलाफत करेंगे? हम चाहते हैं कि ये अच्छा शासन दें।

गहलोत ने मुख्यमंत्री को परिवारवाद से ऊपर उठने की सलाह देते हुए कहा कि अब परिवारवाद को पीछे कर देना चाहिए।

गहलोत ने पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास की जयंती पर कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री को अब पब्लिक प्रॉपर्टी बनने का प्रयास करना चाहिए। जनता जब चाहे तब अपनी शिकायत लेकर आ सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने भजनलाल सरकार को सुझाव दिया कि राज्य की जमीनी स्थिति को समझने के लिए मुख्यमंत्री को इंटेलीजेंस विंग से 15 दिन में पूरी रिपोर्ट मंगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देखना चाहिए कि कौन कलेक्टर और एसपी जनसुनवाई कर रहे हैं और कौन नहीं। कितने अधिकारी दौरे और रात्रि विश्राम करते हैं।

गहलोत ने कहा कि विपक्ष जो मुद्दे उठा रहा है, उनकी गंभीरता जानने के लिए भी मुख्यमंत्री को इंटेलीजेंस रिपोर्ट पर ध्यान देना चाहिए। अगर आरोप गलत हैं तो ठीक, लेकिन सही हैं तो कार्रवाई होनी चाहिए।

गहलोत ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बजरी माफियाओं के बढ़ते दबदबे को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हमारे समय भी बजरी की समस्या थी, लेकिन हमने उसे रोकने का भरपूर प्रयास किया। आज तो माफिया पुलिस पर हमले कर रहे हैं। नेक्सस ऊपर से नीचे तक फैला हुआ है। गरीब को महंगी बजरी मिल रही है, यह चिंता का विषय है। प्रदेश में हो रही जनसुनवाई पर गहलोत ने कहा कि अब सिर्फ जयपुर से शासन नहीं चलेगा। गांव-ढाणी तक जाकर हालात देखने होंगे। गुंडागर्दी और माफिया राज फैल रहा है। शिकायत सुनने का सिस्टम खत्म हो गया है। गहलोत ने कहा कि जब दौसा विधायक के घर ही तीन बार चोरी हो गई है, तो आमजन की स्थिति क्या होगी? यह कानून व्यवस्था की विफलता है। गवर्नेंस की यह स्थिति खुद सरकार के लिए नुकसानदायक है। गहलोत ने हाल ही में दिए बयान को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि भजनलाल शर्मा को हटाने का षड्यंत्र भाजपा में ही चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top