RAJASTHAN

गहलोत को आज भी सपने में षड्यंत्र ही नजर आते हैं: राधा मोहन दास अग्रवाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने 1 साल में किए क्रांतिकारी कार्य, जनता को दिया सुशासनः डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल

जयपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्‍यमंत्री के हटाने के प्रयासों से संबंधित आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत को आज भी सपने में षड्यंत्र ही नजर आते हैं,क्योंकि कांग्रेस में षड्यंत्र रचने की परंपरा है। अग्रवाल ने गहलोत पर कई गंभीर आरोप लगाए और कांग्रेस को ‘षड्यंत्रों की पार्टी’ करार दिया।

भाजपा की संगठनात्मक बैठक में शनिवार को भाग लेने पहुंचे अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा क‍ि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद के दौरान स्थिरता नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत के खिलाफ उनकी ही पार्टी के नेता, विशेष रूप से सचिन पायलट, षड्यंत्र करते रहे। बेचारे गहलोत कभी पांच साल चैन से कुर्सी पर बैठ भी नहीं पाए। सचिन पायलट ने उनकी कुर्सी पर इतने कांटे लगाए कि वह आराम से नहीं बैठ सके।

अग्रवाल ने कहा कि गहलोत को आज भी सपने में षड्यंत्र ही नजर आते हैं,क्योंकि कांग्रेस में षड्यंत्र रचने की परंपरा है। उन्होंने कहा कि जो आदमी खुद षड्यंत्रों के बीच राजनीति करता है। वही हर जगह षड्यंत्र देखता है। हमारे संगठन में न तो ऐसी राजनीति होती है न हम उसे स्वीकार करते हैं।

अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा में एक बार मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो उसके खिलाफ साजिश रचना भाजपा की कार्यसंस्कृति में नहीं है। हम पांच साल के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त करते हैं और बीच में किसी को उकसाकर उन्हें हटाना हमारी फितरत नहीं है। यह संस्कार कांग्रेस में है, हमारे में नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पिछले डेढ़ साल में राज्य में बेहतरीन काम हुआ है और अगले साढ़े तीन साल में राजस्थान और तेजी से आगे बढ़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top