
जोधपुर, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार सुबह विमान से जोधपुर पहुंचे। जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। गहलोत का यहां संभावित तीन दिवसीय दौरा है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर पहुंचने पर कांग्रेस के उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान, दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र सोलंकी, पूर्व विधायक मनीषा पंवार व निवर्तमान उत्तर महापौर कुंती परिहार सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अगवानी की। इस दौरान गहलोत पुराने व चित-परिचित अंदाज में सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मिले। उन्होंने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। एयरपोर्ट परिसर में गहलोत के स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
(Udaipur Kiran) / सतीश