
जोधपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने आज जोधपुर का दौरा किया। उनके आगमन पर सर्किट हाउस, जोधपुर में उनका स्वागत किया गया। माली समाज के युवाओं ने विशेष रूप से मंत्री गहलोत का अभिनंदन कर स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी उपस्थित रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री गहलोत ने जोधपुर आगमन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे एक साधारण कार्यकर्ता रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट का अवसर मिला, जो उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि अमित शाह हमेशा कार्यकर्ताओं को जन सेवा के लिए प्रेरित करते रहे हैं।
हाल ही में हुई सर्वदलीय बैठक के बहिष्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री गहलोत ने कहा कि विपक्ष को बैठक में शामिल होकर अपनी बात रखनी चाहिए थी। लोकतांत्रिक व्यवस्था में संवाद ही समाधान है।
एसआई परीक्षा विवाद को लेकर पूछे गए प्रश्न पर मंत्री गहलोत ने कहा कि इस संबंध में किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल स्वयं जवाब दें, वह इस विवाद से खुद को अलग रखते हैं। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर लगाए गए आरोपों पर कटाक्ष करते हुए मंत्री गहलोत ने कहा कि 55 वर्ष के राहुल गांधी स्वयं को युवा समझते हैं, जबकि बुद्धि से अब भी बचपना नजर आता है। मंत्री गहलोत ने जानकारी दी कि निष्क्रिय सामाजिक संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। समाज में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक हैं।
(Udaipur Kiran) / सतीश
