बारामूला , 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चल रहे सेवा पर्व और नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बारामूला पुलिस ने सरकारी डिग्री कॉलेज (जीडीसी) उरी के सहयोग से आज जीडीसी उरी में नशा जागरूकतावाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया।
जीडीसी उरी, जीडीसी बोनियार और उप-मंडल उरी के सात सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और नशीली दवाओं के दुरुपयोग और व्यक्तियों व समाज पर इसके विनाशकारी प्रभाव के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक और शिक्षित करना और उन्हें नशा मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।
इस कार्यक्रम में छात्रों, संकाय सदस्यों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों की एक बड़ी भीड़ ने भाग लिया जिससे यह एक सफल जागरूकता पहल बन गई। प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और विचार-विमर्श के लिए उनकी सराहना की गई।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
