
कठुआ, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जीडीसी मढ़हीन की एनएसएस इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में कहानी-वाचन और पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण देव सिंह के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने समावेशी और सुदृढ़ समुदायों के निर्माण में साक्षरता की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनुपमा गुप्ता मुख्य अतिथि थीं। अपने संबंोधन में उन्होंने शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को अपने इलाकों में साक्षरता का दूत बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कहानी-वाचन गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों और छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और छात्रों और वयस्कों को साक्षरता और आजीवन सीखने के लिए प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित किया। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की सम्मानित प्राचार्या प्रो. अनुपमा गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रबंधन एनएसएस के डॉ. अरुण देव सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बलबिंदर सिंह और डॉ. शालू रानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवक कनिका और नेहा चिब ने किया। डॉ. शालू ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अन्य संकाय सदस्यों में प्रोफेसर मनु सैनी, डॉ रीमी वर्मा, डॉ स्नेह और डॉ प्रीति खजूरिया भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
