
कठुआ, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने 03 अक्टूबर 2025 को दान उत्सव की शुरूआत की जोकि 08 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। दान पर्व मनाने के लिए कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर संगीता सूदन के नेतृत्व में एनएसएस पीओ डॉ. रूपाली जसरोटिया द्वारा फिटनेस योग पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया था।
दान पर्व के पहले दिन दो एनएसएस स्वयंसेवकों, नेहू शर्मा और मेघा सलारिया द्वारा एक फिटनेस योग सत्र आयोजित किया गया। सत्र में हल्के व्यायाम, स्ट्रेच और योग आसन शामिल थे। इसके बाद प्राणायाम किया गया। दोनों योग विशेषज्ञों ने कर्मचारियों और छात्रों के समक्ष अपनी योग विशेषज्ञता और कौशल का प्रदर्शन किया और इस प्रकार अपने कौशल का उपयोग करते हुए दूसरों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने की कला सिखाई। दोनों विशेषज्ञों ने सत्र का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस अवसर पर बोलते हुए, प्रो. संगीता सूदन ने कार्यस्थल पर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए ऐसी गतिविधियों के लाभों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा एनएसएस पीओ डॉ. रूपाली जसरोटिया ने भी दान पर्व के अंतर्गत उदारता की भावना का जश्न मनाने के लिए सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों के बारे में सभी को जानकारी दी। इस सत्र में 40 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस सत्र में डॉ. मोहिंदर नाथ शर्मा, सुश्री निशा भगत, डॉ. सपना देवी, प्रो. बिंती शर्मा, प्रो. रेणु भल्ला और डॉ. हिलाल भट्ट ने भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
