
कठुआ/हीरानगर 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरकारी डिग्री कॉलेज हीरानगर के हिंदी विभाग ने कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना के मार्गदर्शन में और कॉलेज की शैक्षणिक आउटरीच एवं अनुभवात्मक शिक्षण पहल के तत्वावधान में आयोजित अपने ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 का सफलतापूर्वक समापन किया।
5 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक आयोजित इस इंटर्नशिप में भाग लेने वाले छात्रों को सामुदायिक सहभागिता, शोध पद्धति, ग्रामीण प्रलेखन और साहित्यिक-सांस्कृतिक विश्लेषण का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया, जो विशेष रूप से उन्नत भारत अभियान के उद्देश्यों के अनुरूप था। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के अंतिम वर्ष के स्नातक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संकाय सदस्यों प्रोफेसर राकेश शर्मा (विभागाध्यक्ष) और डॉ. विजय कुमार के मार्गदर्शन में छात्रों ने घरेलू सर्वेक्षण किए, गोद लिए गए गाँवों का दौरा किया और स्थानीय समुदायों के साथ बातचीत करके सामाजिक चुनौतियों और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव को समझा। प्रशिक्षुओं ने अपने अवलोकनों और विचारों को परियोजना रिपोर्टों और रचनात्मक लेखों में संकलित किया, जिससे उनकी शैक्षणिक और सामाजिक समझ दोनों समृद्ध हुई। समापन सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने मूल्य-आधारित शिक्षा और कौशल-उन्मुख शिक्षा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के लिए विभाग को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों, बुनियादी ढाँचे, सेवाओं तक पहुँच आदि के माध्यम से वास्तविक दुनिया के मुद्दों से जुड़े रहने का आग्रह किया। पूरी इंटर्नशिप हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश शर्मा की देखरेख में आयोजित की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
