
कठुआ 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल शहीदों के पराक्रम का सम्मान करना और विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत जीएलडीएम जीडीसी हीरानगर के विद्यार्थियों ने ब्लॉक हीरानगर के विभिन्न सरकारी उच्च एवं माध्यमिक विद्यालयों में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में वाद-विवाद और कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम प्रधानाचार्या डॉ. प्रज्ञा खन्ना के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग और जीडीसी हीरानगर की एनएसएस इकाई चेष्टा के संयुक्त तत्वावधान में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शापिया शमीम और शिक्षा विभाग के प्रो. सुरिंदर द्वारा सुचारू रूप से किया गया। विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ कारगिल विजय दिवस के महत्व को दर्शाते हुए जोशीले भाषणों और भावपूर्ण कविताओं के माध्यम से अपनी देशभक्ति की भावना और जागरूकता का प्रदर्शन किया। उनकी सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को जीवंत और सार्थक बना दिया। राष्ट्रीय और शैक्षिक कार्यक्रमों में उनकी निरंतर भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार और पदक प्रदान किए गए। इस सम्मान से न केवल उनके प्रयासों को मान्यता मिली, बल्कि उन्हें भविष्य में राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में संलग्न होने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मेजबान स्कूलों के सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे और उन्होंने कारगिल के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिससे यह कार्यक्रम भारत के बहादुर सैनिकों के लिए एक गंभीर और प्रेरणादायक श्रद्धांजलि बन गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
