
कठुआ, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु राजकीय महाविद्यालय बनी की एनएसएस इकाई और शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग ने एमजेएम स्पोर्ट्स क्लब बरमोता के सहयोग से राजकीय महाविद्यालय बनी के परिसर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मनोहर लाल ने किया। प्राचार्य के साथ एमजेएम स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अब्दुल गनी और महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य तथा छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर, महाविद्यालय के छात्रों द्वारा शारीरिक निदेशक डॉ. जे.एस. सूदन और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निशा देवी के मार्गदर्शन में एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। छात्रों ने जीवन बचाओ, पर्यावरण बचाओ के नारे लगाए। इस जागरूकता रैली में 60 से अधिक छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। छात्रों ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के सम्मान में नारे लगाए। छात्रों ने जल निकायों को प्रदूषित होने से बचाने तथा उन्हें साफ-सुथरा रखने की अपील की। यह पौधारोपण कार्यक्रम क्लब के सदस्यों और एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम थीम के तहत आयोजित किया गया था। कॉलेज के छात्रों द्वारा देवदार और ओक के 60 से अधिक पौधे लगाए गए। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण पर एक राजदूत बनकर धरती माता को बचाने के लिए पौधों को बचाने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
