
गाजियाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) गुरुवार को नीलामी के माध्यम से 27 सम्पत्तियाँ बेची। इस सम्पत्तियों की नीलामी से कुल 154.76 करोड़ की आय प्राप्त होगी।
जीडीए के अपर सचिव पीके सिंह ने बताया कि हिन्दी भवन, लोहिया नगर में जीडीए नेविभिन्न योजनाओं के रिक्त व्यवसायिक, आवासीय भूखण्डों के साथ-साथ कन्वीनियेन्ट शॉपिंग भूखण्ड, दुकान भूखण्ड, औद्योगिक भूखण्ड, बैंक भूखण्ड इत्यादि भूखण्डों एवं इन्दिरापुरम विस्तार योजना के आवासीय व व्यवसायिक भूखण्डों, मधुबन बापूधाम योजना की बैंक भूखण्ड,सीएनजी फिलिंग स्टेशन भूखण्ड की नीलामी की। उन्होंने बताया कि इस नीलामी में इन्दिरापुरम योजना के 04 कन्वीनियन्ट शॉपिंग भूखण्डों की नीलामी से 7.85 करोड़, एवं 02 व्यवसायिक भूखण्ड से 57.56 करोड़, इन्दिरापुरम विस्तार योजना ब्लाक ए के 08 आवासीय भूखण्डों से 60.36 करोड, कौशाम्बी योजना ब्लाक ए के 05 आवासीय भूखण्डों से र 7.05 करोड़, यूपी बार्डर पाकेट ए के 01 दुकान भूखण्ड से रू0 27.50 लाख, इन्द्रप्रस्थ योजना पाकेट एच के 03 व्यवसायिक भूखण्डों से रुपये 3.63 करोड़, इन्द्रप्रस्थ योजना पाकेट बीके 01 औद्योगिक भूखण्ड से रुपये 2.18 करोड़, पटेल नगर योजना ब्लाक डी के 01 क्योस्क भूखण्ड से 1.07 करोड़, मधुबन बापूधाम योजना के 01 बैंक भूखण्ड से 9.35 करोड़, मधुबन बापूधाम योजना के सीएनजीके फिलिंग स्टेशन के 01 भूखण्ड से 5.42 करोड़ की नीलामी उच्चतम् बोली के अनुसार हुई। इस प्रकार नीलाम की गयी कुल 27 सम्पत्तियों के सापेक्ष प्राधिकरण को लगभग कुल 154.76 करोड़ रुपए की सम्भावित आय होगी। जिसमें विशेष कार्याधिकारी/प्रभारी व्यवसायिक, सहायक अभियन्ता, लेखाकार, प्रभारी पुलिस निरीक्षक एवं प्रतिभागीगण आदि उपस्थित रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
