यरुशलम, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय दबाव और गाजा में बढ़ते भूख संकट के बीच इजराइली सेना (आईडीएफ) ने रविवार को घोषणा की कि वह गाजा पट्टी के कुछ हिस्सों में हर दिन 10 घंटे के मानवीय विराम का पालन करेगी। इस अवधि के दौरान युद्धक गतिविधियों को स्थगित रखा जाएगा और सुरक्षित रास्तों के माध्यम से खाद्य और दवाओं की आपूर्ति की अनुमति दी जाएगी।
आईडीएफ द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह मानवीय विराम सुबह 10 बजे से रात 08 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक लागू रहेगा। यह निर्णय अल-मवासी, देइर अल-बलाह और गाजा सिटी जैसे क्षेत्रों में लागू किया जाएगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।
इसके अलावा, हर दिन सुबह 06 बजे से रात 11 बजे तक (स्थानीय समयानुसार) संयुक्त राष्ट्र और मानवीय काफिलों के लिए सुरक्षित मार्ग खोले जाएंगे, ताकि राहत सामग्री विशेषकर खाद्य पदार्थ और जीवनरक्षक दवाएं गाजा के जरूरतमंद इलाकों तक पहुंचाई जा सकें।
आईडीएफ ने कहा है कि यह निर्णय राजनीतिक नेतृत्व के निर्देशों और संयुक्त राष्ट्र तथा अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों के समन्वय में लिया गया है, ताकि गाजा में राहत की मात्रा बढ़ाई जा सके।
गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 127 लोगों की भूख और कुपोषण के कारण मौत हो चुकी है, जिनमें 85 बच्चे शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
