Sports

गेल मोनफिस ने किया संन्यास का ऐलान, 2026 सीज़न होगा करियर का आखिरी साल

फ्रांस के स्टार टेनिस खिलाड़ी गेल मोनफिस

पेरिस, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । फ्रांस के स्टार टेनिस खिलाड़ी गेल मोनफिस ने घोषणा की है कि वे 2026 सीज़न के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगे। 39 वर्षीय मोनफिस ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “आने वाला साल मेरे पेशेवर करियर का आखिरी होगा… मैं अपने इस फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हूं।”

पूर्व विश्व नंबर-6 मोनफिस ने 2004 में प्रो करियर की शुरुआत की थी और अब तक 13 एटीपी खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने दो ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल (2008 फ्रेंच ओपन और 2016 यूएस ओपन) तक का सफर तय किया। इसी साल जनवरी में वे 38 साल 132 दिन की उम्र में ऑकलैंड खिताब जीतकर एटीपी इतिहास के सबसे उम्रदराज़ चैंपियन बने, और इस मामले में रोजर फ़ेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा।

फ्रांस के मशहूर “फोर मस्केटियर्स” में जो-विलफ्रेड सोंगा, गिल्स सायमन और रिचर्ड गैस्के के बाद अब मोनफिस भी रिटायर होने जा रहे हैं। हालांकि वे कभी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने अपने 21 साल के लंबे करियर को गर्व से याद किया।

फिलहाल विश्व रैंकिंग में नंबर-53 पर काबिज मोनफिस, यूक्रेनी टेनिस खिलाड़ी एलीना स्वितोलिना के पति हैं और उनकी एक बेटी भी है। उन्होंने अपने प्रशंसकों का आभार जताते हुए कहा, “जिन्होंने भी कभी ‘अले गैल’ का नारा लगाया, आपके प्यार और ऊर्जा का मेरे लिए बहुत बड़ा महत्व रहा।”

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top