
मुरादाबाद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल विश्व गायत्री परिवार के युग शक्ति गायत्री चेतना केंद्र पर बुधवार को बैठक हुई। मुख्य अतिथि अशोक सिंह ने कहा कि शताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में हमने अपने परिवार को देव परिवार के रूप में विकसित करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार ने एक करोड़ नये देव परिवार बनाने का लक्ष्य तय किया है।
इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार मुरादाबाद की जिला एवं महानगर महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला महिला संयोजिका डॉ. प्रेमवती व महानगर संयोजिका संतोष नारंग को बनाया गया। ये दोनों अपनी महिला टोली का विस्तार करेंगी। देव स्थापना, गृह मंदिर स्थापना करना, वेद स्थापना करना, बलि वैश्व महायज्ञ, संस्कार परम्परा, धर्मघट आदि इसमें शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
