
बीकानेर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कर्मवान फाउंडेशन द्वारा संचालित पुस्तकालय में युवाओं को राज्य सरकार की युवा कल्याण से जुड़ी योजना की जानकारी दी गई।
उपनिदेशक (जनसंपर्क) डॉ. हरिशंकर आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा 5 वर्ष में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। अब तक 83 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं। राज्य सरकार ने इन पांच वर्षों में निजी क्षेत्र में 10 लाख रोजगार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रत्येक जिले में हर तीन महीने में रोजगार सहायता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा सरकार की इन कल्याणकारी नीतियों का लाभ लें तथा अपना भविष्य सशक्त करते हुए समृद्ध राजस्थान बनाए जाने की दिशा में योगदान दें।
जिला परिषद के आईईसी कोऑर्डिनेटर गोपाल जोशी ने बताया कि पहली बार प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जा रहा है। इसमें वेकेंसी निकलने से लेकर आवेदन करने, परीक्षा अथवा साक्षात्कार करवाने, परिणाम जारी होने से लेकर नियुक्ति तक का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए कौशल विकास, प्रशिक्षण और ऋण से जुड़ी योजनाओं का संचालन भी प्राथमिकता से कर रही है।
इस दौरान वाचनालय में पढ़ने वाले बच्चों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका सुजस वितरित की गई। डॉ. आचार्य ने जनसंपर्क विभाग की भूमिका और अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। लाइब्रेरी प्रभारी वेद व्यास ने लाइब्रेरी की गतिविधियों और भावी योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया विद्यार्थियों से अत्यल्प शुल्क लेकर समाज के सहयोग से इसका संचालन किया जा रहा है। इस दौरान संतोष पुरोहित, विक्रम सिंह राजपुरोहित, जसराज सिवर, पिंटू राठी, मनीष सिपानी, बृज मोहन पुरोहित, भव्य दत्त भाटी आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
