CRIME

गौवध आरोपितों से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से चार घायल समेत 5 गिरफ्तार

दो थाना क्षेत्रों में गोवध आरोपितों से पुलिस की हुई मुठभेड़ की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल।

एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ ने जिला अस्पताल पहुंच पकड़े गए घायल आरोपितों से की पूछताछ

मुरादाबाद, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के दो थाना क्षेत्र में बीती देर रात्रि गोवंशीय पशुओं के हत्यारोपितों के साथ पुलिस की अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ हुई। जिसमें पांच आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें से चार आरोपितों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि गौवंशीय पशुओं की हत्या में वांछित आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार सक्रिय हैं और उनके विरुद्ध अभियान चला रही हैं। मंगलवार देर रात्रि एक बजे के लगभग थाना पकबाड़ा क्षेत्र और थाना भोजपुर क्षेत्र में पुलिस थानों की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान दोनों थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए जिन्हें रोकने व पकड़ने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की। आत्मरक्षा के बचाव में पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों स्थानों पर दो-दो आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं थाना भोजपुर क्षेत्र में एक आरोपित चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। यह सभी प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं को खरीदकर लाते आते हैं, उनकी हत्या करते हैं और फिर उनके अवशेषों को विभिन्न तरीकों से ठिकाने लगते हैं।

एसएसपी ने आगे बताया कि थाना पकबाड़ा क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं के हत्यारोपित सद्दाम और कल्लू को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपितों पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा थाना भोजपुर क्षेत्र में गोवध करने के आरोपित सद्दाम और नूर मोहम्मद को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। यह दोनों आरोपित भी पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं, इन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया इसके अलावा थाना भोजपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गोवंशीय पशुओं की हत्या व तस्करी करने वाले हसनैन को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इन पांचों आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि वह लंबे समय से गोवध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती घायल आरोपितों से पूछताछ की।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top