कुल्लू, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । मनाली – लेह मार्ग पर गौ तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। घटना वीरवार देर शाम सामने आई जब सोलंग नाला मार्ग पर आई बाढ़ के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था। जिसकारण वाहनों की आवाजाही थम गई थी। सोलंग में भागवत कथा के लिए जा रहे लोगों ने देखा कि जहां ट्रक जेके 02 बीएस – 6977 से बहुत अधिक बदबू आ रही थी। उन्होंने ट्रक का तिरपाल हटा कर देखा तो उसमें गऊएं भरी हुई थी।
उन्होंने देखा कि अन्दर बोरियों की पेकिंग कर रखी है तथा अंदर 9 गऊएं हैं जिनमें से 2 मृत पड़ी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर नन्द लाल पुलिस दल के साथ मौका पर पहुंच गए और ट्रक चालक सहित अन्य से पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता कुशाल चन्द पुत्र रुलदा राम निवासी गांव व डाकघर बुरवा तहसील मनाली जिला कुल्लू के ब्यान पर आरोपी मोहम्मद मसां (35) पुत्र अब्दूल राशीद निवासी गांव कांस पट्टा, जिला रियाशी राज्य जम्मू & कश्मीर, मोहम्मद रफी (28) पुत्र मोहम्मद बशीर निवासी गांव व डा0 तलवाड़ा त0 व जिला रियाशी राज्य जम्मू & कश्मीर, मोहम्मद रियाज (23) अली मोहम्मद निवासी गांव बामलिया डा0 रमसो त0 सुन्दर बन्नी जिला राजौरी राज्य जम्मू कश्मीर के विरुद्ध अधीन धारा 303(2), 325, 3(5) बीएनएस व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना मनाली में मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
