HimachalPradesh

गौतम कॉलेज, हमीरपुर के छात्र अक्षित चौहान ने इंटर कॉलेज जुडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज का नाम किया रोशन

हमीरपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गौतम कॉलेज हमीरपुर के बी.ए. द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र अक्षित चौहान ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज जुडो चैंपियनशिप 2025 में 100 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय, सोलन में आयोजित की गई, जहाँ राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया। अक्षित चौहान ने अपने दमदार खेल कौशल, अनुशासन और कठिन परिश्रम से सभी को प्रभावित करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर गौतम कॉलेज हमीरपुर के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम ने अक्षित को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह हमारे कॉलेज और समूचे हमीरपुर क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। अक्षित ने न केवल व्यक्तिगत उत्कृष्टता दिखाई है, बल्कि कॉलेज की खेल प्रतिभा का भी उदाहरण प्रस्तुत किया है। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह आने वाले समय में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा।

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top