मीरजापुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक अनोखी चोरी का खुलासा किया है, जिसमें चोर इंसानों की नहीं, सीधे गाय और बछिया की चोरी कर भाग निकले थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे चोर ज्यादा दिन तक बच नहीं सके। पुलिस ने ‘गौ चाेर गैंग’ के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी गई एक गाय, एक बछिया और घटना में इस्तेमाल किया गया पिकअप वाहन बरामद कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज पुलिस टीम ने की। दरअसल, 4 मई 2025 को वादी शम्भुनाथ तिवारी निवासी गंगहरा थाना लालगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर के बाहर बंधी दूध देने वाली गाय और बछिया रात के अंधेरे में कोई चुरा ले गया। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की और जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद उपनिरीक्षक विजय कुमार राय ने अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बंटी अली पुत्र स्व. बुद्धू निवासी संकट मोचन वासलीगंज, विकास यादव उर्फ आनंद पुत्र दिलीप यादव निवासी ग्राम बिहारी, मोनू पुत्र भोलानाथ निवासी ग्राम बिहारी व अरशद पुत्र गुलाम निवासी रामबाग है। इन चारों ने मिलकर न सिर्फ गाय और बछिया चुराई, बल्कि उन्हें पिकअप वाहन में भरकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस वाहन को भी जब्त कर लिया है। चारों चोर अब न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जा चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
