Uttrakhand

गौरव सती और कमल रावत ने नेट जेआरएफ परीक्षा में पाई सफलता

गौरव सती व कमल रावत।

नैनीताल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के दो शोध छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से आयोजित नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। गौरव सती ने जहां राष्ट्रीय स्तर पर 84 वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं कमल रावत ने इस परीक्षा में 28 वीं रैंक हासिल कर विभाग का नाम रोशन किया।

बताया गया है कि विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और यू-सैक के वैज्ञानिक डॉ.गजेंद्र सिंह के निर्देशन में गौरव शोध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इससे पूर्व यू-सेट और गेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। वहीं कमल डॉ.सुषमा टम्टा, प्रो. ललित तिवारी और डॉ.आईडी भट्ट के मार्गदर्शन में शोध कर रहे हैं।

गौरव और कमल की इस उपलब्धि पर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. संजय पंत, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, कूटा अध्यक्ष और महासचिव डॉ.विजय कुमार सहित प्रो. नीलू, डॉ.दीपक, डॉ.संतोष और डॉ.दीपिका गोस्वामी ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top