
धेमाजी (असम), 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद गौरव गोगोई ने रविवार को धेमाजी जिले के लिकाबाली स्थित ऐतिहासिक मां मालिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की। 2026 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने मां से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
पत्रकारों से बातचीत में गोगोई ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता, परिवार और कार्यकर्ता लगातार जनता की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। गोगोई ने आरोप लगाया, “भाजपा यह कहकर प्रचार करती है कि वे अवैध कब्जेदारों को हटा रहे हैं, लेकिन आखिर वह जमीन किसे दी जा रही है? उन जमीनों पर बड़े पूंजीपतियों के साथ-साथ रेस्तरां, रिजॉर्ट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खड़े हो रहे हैं।”
धेमाजी जिले के नवनिर्मित 79 नम्बर सीसिबरगांव विधानसभा क्षेत्र का उल्लेख करते हुए गोगोई ने कहा कि कांग्रेस वहां एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेगी। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भी पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग भाजपा के पक्ष में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “जल्द ही हम पूरे असम में जागरूकता सभाओं का आयोजन करेंगे ताकि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनजागरण हो।”
इस बीच, गोगोई ने मां मालिनी मंदिर में दर्शन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता के साथ सेल्फी भी ली। उनके साथ पूर्व मंत्री राजीव लोचन पेगू, प्रदेश कांग्रेस नेता डॉ. हेमहरि प्रसन्न पेगू, भास्कर दुबरा, शैलेन सोनोवाल सहित कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
