
गुवाहाटी, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने आज कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा जुबीन गर्ग को न्याय देने के बजाय ‘मिशन सेव श्यामकानु महंत’ चला रहे हैं। गौरव गोगोई ने ये बातें मंगलवार को राजीव भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और भाजपा का आईटी सेल जांच को भटकाने और श्यामकानु महंत को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य सच्चाई उजागर करना नहीं, बल्कि दोषियों को सुरक्षा देना है। उन्होंने कहा कि जुबीन गर्ग की मौत की जांच में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
गोगोई ने दावा किया कि मुख्यमंत्री और श्यामकानु महंत के परिवार के बीच पुराना मधुर संबंध है और उसी कारण सीएम उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ यही जानना चाहते हैं कि जुबीन गर्ग की मौत कैसे हुई, न कि किसी के चरित्र या नैतिकता पर बयान।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर जांच में देरी या लापरवाही जारी रही, तो जनता अगले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
