
इंफाल, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता एन बीरेन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि गोगोई की टिप्पणी भारतीय सेना का अपमान है और यह दिखाता है कि उन्हें आधुनिक युद्ध रणनीति की कोई समझ नहीं है।
मंगलवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर बीरेन सिंह ने लिखा, विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई की आधुनिक युद्ध प्रणाली को लेकर अज्ञानता चिंताजनक है। यह पूछना कि हमारे फाइटर जेट ने पास से हमला क्यों नहीं किया, यह दिखाता है कि वे दूर से की गई सटीक हमलों की रणनीतिक सफलता और हमारी सेना की सुरक्षा की अहमियत को नहीं समझते।
उन्होंने कहा कि गोगोई के संसद में इस्तेमाल किए गए शब्द हमारे सुरक्षाबलों के लिए अपमानजनक हैं। बीरेन सिंह ने लिखा, हमारे बहादुर जवान जो अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं, उनके त्याग का उपहास उड़ाना न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह देश के प्रति भी अपमान है।
उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा, यह कहते हुए भी शर्म आती है कि गौरव गोगोई पूर्वोत्तर के निवासी हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
