
पलवल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी सुशासन प्रदान करना है, जिसके लिए सरकार की ओर से जन सुविधाओं और सेवाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनता को पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन प्रदान कर रही है। खेल राज्य मंत्री मंत्री गौरव गौतम सोमवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आमजन की सुविधा के लिए लागू की गई चार नई पहलों पेपरलेस रजिस्ट्रेशन व डिमार्केशन सहित व्हाट्सएप चैटबॉट एवं रेवेन्यू कोर्ट मॉनिटरिंग प्रणाली के शुभारंभ अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रिबन काटकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
गौरव गौतम
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से आज पेपरलेस रजिस्ट्रेशन, डिमार्केशन, व्हाट्सएप चैटबॉट एवं रेवेन्यू कोर्ट मॉनिटरिंग प्रणाली की शुरूआत की गई है जिससे सिस्टम में और अधिक पारदर्शिता आएगी। यह चार पहल सिर्फ तकनीकी बदलाव नहीं बल्कि सुशासन, पारदर्शिता और नागरिक सुविधा के नए अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू की गई इन नई पहलों का मकसद हरियाणा प्रदेश में सुशासन, सेवा पारदर्शिता एक नई दिशा देना है। ये नई पहलें नागरिकों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सेवाएं सुनिश्चित करने में कारगर सिद्ध होंगी। पारदर्शी सुशासन का अर्थ है ऐसा शासन जिसमें निर्णय लेने की प्रक्रियाएं, नीतियां, और सरकारी जानकारी सभी नागरिकों के लिए सरल, सुलभ और समझने योग्य हो, जिससे जवाबदेही बढ़ती है, भ्रष्टाचार कम होता है और नागरिक भागीदारी को बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, भाजपा नेता मनोज रावत, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम होडल बैलीना राणा, सीटीएम अप्रतिम सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, पंचायत प्रतिनिधि, पटवारी, कानूनगो, रजिस्ट्री क्लर्क आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
