
पलवल, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किए गए बड़े बदलाव से आम आदमी को सीधी राहत मिलेगी। पलवल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बुधवार को बताया कि अब आटा, दाल, तेल और घी जैसी रसोई की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी पूरी तरह से समाप्त कर दी गई है। इसके अलावा दवाइयों पर से भी टैक्स हटा दिया गया है।
मंत्री ने कहा कि पहले देश में 18 प्रकार के अलग-अलग टैक्स लगते थे जबकि अब केवल एक टैक्स जीएसटी के रूप में लिया जा रहा है। 18 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, 12 प्रतिशत वाली वस्तुओं को 5 प्रतिशत की श्रेणी में लाया गया है और 5 प्रतिशत वाली वस्तुएं अब टैक्स मुक्त कर दी गई हैं। किसानों को राहत देने के लिए ट्रैक्टर पर भी जीएसटी कम कर दी गई है। मंत्री के अनुसार, इन सुधारों से देश वासियों को करीब ढाई लाख करोड़ रुपए की राहत मिलेगी।
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि नई जीएसटी व्यवस्था दिवाली से पहले महिलाओं और आम परिवारों के लिए बड़ा तोहफा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, हरेंद्र पाल राणा, मनोज रावत, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण ग्रोवर, जीएसटी रिफॉर्म संयोजक मनुज गर्ग, सह संयोजक प्रवीण चौधरी और मीडिया एडवाइजर नितिन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
