Haryana

पलवल: पाश्चात्य संस्कृति के स्थान पर सनातन संस्कृति को अपनाए युवा पीढ़ी : गौरव गौतम

खेल मंत्री गौरव गौतम बच्चों को सम्मानित करते हुए

पलवल, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन परंपराओं का निर्वहन और सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार आवश्यक है। युवा पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति की जगह सनातन संस्कृति अपनानी चाहिए। नशे से दूर रहकर विश्व शांति की कामना और देश-प्रदेश की प्रगति में योगदान देना युवाओं का संकल्प होना चाहिए।

वे रविवार को पलवल स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद संस्था द्वारा आयोजित सनातन संस्कृति पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत का जो लक्ष्य रखा है, उसमें नागरिक कर्तव्यों की बड़ी भूमिका है। देश और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हमें अपने अधिकारों से ज्यादा कर्तव्यों पर चिंतन करना होगा।

गौतम ने कहा कि युवाओं को गीता, रामायण, वेद और पुराण का ज्ञान देना चाहिए। सनातन संस्कृति के वैज्ञानिक और तार्किक आधारों को समझाना होगा, ताकि युवा न केवल इसकी महानता जानें बल्कि किसी के बहकावे में भी न आएं। हर घर में सनातन शिक्षा दी जाए तभी भारत फिर से विश्व गुरु बन सकेगा। इस अवसर पर युवाओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में संस्कृति को बढ़ावा देने वाले युवाओं और विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

राज्य मंत्री ने युवाओं से अनुशासन, मेहनत और समर्पण के साथ खेल को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा खेलों का पावर हाउस बन चुका है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और कहा कि नशा व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को खोखला करता है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, मार्केट कमेटी अध्यक्ष पंकज विरमानी, संस्था अध्यक्ष सतवीर उर्फ सोनू, समाजसेवी जितेश कौशिक सहित अनेक गणमान्य नागरिक व युवा उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top